सिंगल चार्ज पर 38 घंटे Redmi Buds 6 Lite लॉन्च, जानें कीमत

September 02, 2024

Manisha

Redmi Buds 6 Lite को शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

इन बड्स में 12.4mm titanium dynamic ड्राइवर्स दिए गए हैं।

साथ ही इनमें 40dB ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.3 मौजूद है।

ये बड्स सिंगल चार्ज पर 38 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं।

वहीं, प्रत्येक बड्स की बैटरी 45mAh की है। चार्जिंग केस में 480mAh बैटरी मिलती है।

इन बड्स को अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत GBP 14.99 (लगभग 1,700 रुपये) है।

Thanks For Reading!

शानदार साउंड वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 1000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.