Redmi Buds 5 Pro लॉन्च, ANC समेत दमदार फीचर्स

November 29, 2023

Harshit Harsh

Redmi ने आज घरेलू बाजार में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।

रेडनी ने Watch 4 के साथ-साथ Buds 5 Pro भी पेश किया है।

यह TWS ईयरबड्स सेमी इन ईयर डिजाइन के साथ आता है।

इसमें IP54 TWS रेटिंग मिलता है, जो इसे डस्ट और वाटरप्रूफ बनाता है।

इस TWS में 10mm ट्वीटर और 11mm डायनैमिक सबवुफर मिलते हैं।

यह 52dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है।

इसके अलावा इसमें AI अडैप्टिव एडजस्टमेंट फीचर मिलता है।

इसकी कीमत CNY 399 यानी 4,766 रुपये है।

Thanks For Reading!

गर्दा उड़ाने आ गया Redmi K70 Pro फोन, देखें फर्स्ट लुक

अगली वेब स्टोरी देखें.