40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लॉन्च, जानें दाम
September 21, 2023
Ajay Verma
Redmi ने रेडमी नोट 13 सीरीज के अलावा Redmi Buds 5 ईयरबड्स को लॉन्च किया है।
शानदार साउंड के लिए रेडमी बड्स 5 में 12.4mm के ड्राइवर दिए गए हैं।
Redmi Buds 5 में डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं।
इस ईयरबड्स में 46dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलता है।
यह ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं।
Redmi ने इस ईयरबड्स में डुअल डिवाइस स्मार्ट कनेक्शन का सपोर्ट दिया है।
इस ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 मिलता है।
Redmi Buds 5 की बैटरी फुल चार्ज में 40 घंटे का बैकअप देती है।
पांच मिनट की चार्जिंग में यह ईयरबड्स 2 घंटे तक चलते हैं।
इस ईयरबड्स की कीमत 199 युआन करीब 2,300 रुपये रखी गई है। इसकी सेल 26 सितंबर से शुरू होगी।
Thanks For Reading!
Redmi लाया नया टैब, मिलेगी 8000mAh की जंबो बैटरी
अगली वेब स्टोरी देखें.