रेडमी 12सी में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1650 × 720 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है।
स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।
Redmi 12C स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 मिड-रेंज प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने रेडमी 12 सी हैंडसेट में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है।
रेडमी के नए फोन की डायमेंशन 168.8 x 76.4 x 8.8 mm और वजन 192 ग्राम है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 12सी को फरवरी के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि टिप्सटर का दावा है कि यह फोन मार्केट में POCO C55 के रूप में दस्तक देगा। फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी 12सी की भारतीय बाजार में कीमत 10,000 रुपये से कम होने की संभावना है।