Redmi ला रहा सस्ता स्मार्टफोन! 5000mAh बैटरी से होगा लैस

January 10, 2023

Ajay Verma

Display

रेडमी 12सी में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1650 × 720 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है।

Camera

स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

Processor

Redmi 12C स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 मिड-रेंज प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Battery

कंपनी ने रेडमी 12 सी हैंडसेट में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है।

Weight And Dimension

रेडमी के नए फोन की डायमेंशन 168.8 x 76.4 x 8.8 mm और वजन 192 ग्राम है।

Launch Detail

रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 12सी को फरवरी के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि टिप्सटर का दावा है कि यह फोन मार्केट में POCO C55 के रूप में दस्तक देगा। फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

Expected Price

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी 12सी की भारतीय बाजार में कीमत 10,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

Thanks For Reading!

Fire-Boltt ने लॉन्च किया 4GB स्टोरेज और ब्लूटूथ कॉलिंग वाला स्मार्टवॉच

अगली वेब स्टोरी देखें.