टिप्सटर देबयान रॉय के अनुसार, रियलमी जीटी निओ 5 एसई में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme GT Neo 5 SE क्वालकॉम के Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Realme GT Neo 5 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP का मेन लेंस होगा। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
रियलमी के अपकमिंग डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Realme GT Neo 5 SE में Android 13 ओएस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए जा सकता है।
कंपनी ने Realme GT Neo 5 SE की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है, मगर लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक्स की मानें, तो फोन मार्च के अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
लीक्स के मुताबिक, Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन की कीमत 26,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।