Realme GT Neo 5 SE जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स लीक

March 11, 2023

Mona Dixit

Realme GT Neo 5 SE

अपकमिंग Realme GT Neo 5 SE को China के 3C पर RMX3700 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इससे फोन के जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है।

प्रोसेसर

टिप्स्टर Mukul Sharma की मानें तो फोन में Qualcomm का अपकमिंग Snapdragon 8+ Gen 1 Youth Edition चिपसेट मिलने की उम्मीद है। GeekBench लिस्टिंग में इसके खास फीचर्स सामने आ गए हैं।

प्रोसेसर डिटेल

टिप्स्टर के अनुसार, फोन में मिलने वाले चिपसेट में 1.8 GHz वाले चार कोर, 2.5Hz क्लोक वाले तीन कोर और 2.9Hz वाला एक कोर होगा।

रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम

लिस्टिंग की मानें तो फोन में 8GB RAM रैम मिलेगा। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

डिस्प्ले

Digital Chat Station के अनुसार, फोन में 6.74 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।

जानकारी

गीकबैंक लिस्टिंग में फोन को 390 पॉइंट मिले हैं। इसे MIIT, TENAA और 3C पर RMX3700 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

Realme GT Neo 5

बता दें कि GT Neo 5 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, फोन 64MP के मेन कैमरे और 5500mAh की बैटरी के साथ आता है।

Thanks For Reading!

लॉन्च से पहले IQOO Z7 के अहम फीचर आए सामने, जानें संभावित कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.