Realme लेकर आ रहा 240W फास्ट चार्जिंग वाला तगड़ा स्मार्टफोन!

January 08, 2023

Ajay Verma | Rohit Kumar

Display

रियलमी का नया स्मार्टफोन 6.74 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।

Camera

फोटो खींचने के लिए अपकमिंग रियलमी जीटी निओ 5 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Processor

रियलमी जीटी निओ 5 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

Battery

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी जीटी निओ 5 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Other Feature

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ओएस पर काम करेगा।

Launch Detail

रियलमी के मुताबिक, जीटी निओ 5 अब तक का फास्टेस्ट एंड्रॉइड डिवाइस होगा। हालांकि, लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। मगर कयास लगाएं जा रहे हैं कि फोन को फरवरी में पेश किया जाएगा।

Expected Price

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme GT Neo 5 की कीमत 40 हजार रुपये से कम होने की संभावना है।

Thanks For Reading!

BoAt की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर

अगली वेब स्टोरी देखें.