Realme C55 का नया कलर वेरिएंट Rainforest भारत में लॉन्च हो गया है। अगली स्लाइड में जानते हैं फोन के फीचर और कीमत के बारे में।
Realme C55 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Source: Techlusiveरियलमी का यह फोन 64MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जबकि सेल्फी के लिए मोबाइल में 8MP का कैमरा मिलता है।
Source: Techlusiveसीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर काम करता है।
Source: Techlusiveरियलमी सी 55 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
Source: Techlusiveकंपनी ने इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Source: TechlusiveRealme C55 के नए कलर वेरिएंट की सेल 8 मई से शुरू होगी। हालांकि, इसको Sunshower और Rainy Night कलर में अभी भी खरीदा जा सकता है।
Source: Techlusiveरियलमी सी 55 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 6GB+64GB को 11,999 रुपये और 8GB+128GB को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Source: TechlusiveThanks For Reading!
Xiaomi Fan Days Sale 2023 हुई लाइव, सस्ते में खरीदें ये 7 फोन
अगली वेब स्टोरी देखें.