रियलमी लाई 40 घंटे बैकअप वाला ईयरबड्स
September 06, 2023
Harshit Harsh
रियलमी ने अपना नया TWS भारतीय बाजार में उतारा है।
रियलमी का यह ईयरबड्स Buds T300 स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है।
इस ईयरबड्स में 12.4mm का डायनैमिक ऑडियो ड्राइवर मिलता है।
इसमें टाइटैनाइज्ड डायफ्राम दिया गया है, जिसकी वजह से क्लियर साउंड प्रोड्यूस होता है।
इसके अलावा यह 360डिग्री स्पैटिअल ऑडियो इफेक्ट और 50ms लो लैटेंसी को सपोर्ट करता है।
यह ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन यानी ANC को सपोर्ट करता है।
रियलमी का यह नया बड्स चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट देता है।
इसके बड्स में 4 घंटे का फोन कॉल और 8 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है।
Realme Buds T300 दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में आता है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है।
Thanks For Reading!
मोटोरोला लाया हैवी स्मार्टफोन, देखें फर्स्ट लुक
अगली वेब स्टोरी देखें.