Realme Buds T200 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 50 घंटे
Realme Buds T200 भारत में लॉन्च हो गए हैं।
इन बड्स में 12.4mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।
इनमें 32dB Active Noise Cancellation सपोर्ट मिलता है।
सिंगल चार्ज पर ये बड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रोवाइड करते हैं।
वहीं, ANC ऑन होने पर इनका इस्तेमाल 35 घंटे तक किया जा सकता है।
पानी से बचाव के लिए इसमें IP55 रेटिंग मौजूद है।
Realme Buds T200 की कीमत 1999 रुपये है, जिसे ऑफर के बाद 1699 रुपये में खरीदा जा सकेगा
इन बड्स की सेल 1 अगस्त से भारत में शुरू होगी
Thanks For Reading!
30,000 से कम के बेस्ट फोन, स्टाइल और परफॉर्मेंस में हैं आगे
अगली वेब स्टोरी देखें.