धांसू ईयरबड्स से उठा पर्दा, करते हैं लाइव ट्रांसलेशन
Realme ने भारत में नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है।
यह Realme Buds Air7 Pro है।
इस ईयरबड्स में 11mm का वूफर और डायनेमिक बास दिया गया है।
इसमें 6 माइक के साथ नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।
बेहतर गेमिंग के लिए ईयरबड्स में 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलती है।
ईयरबड्स में AI बेस्ड रियर-टाइम ट्रांसलेशन का सपोर्ट दिया गया है।
रियलमी के ईयरबड्स की बैटरी फुल चार्ज में 120 मिनट काम करती है।
कंपनी ने ईयरबड्स की कीमत 5,499 रुपये रखी है। इसकी सेल 30 मई से शुरू होगी।
Thanks For Reading!
धाकड़ साउंड वाला हेडफोन लॉन्च, 50 घंटे चलेगी बैटरी
अगली वेब स्टोरी देखें.