आ गए Realme Buds Air 7, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 52 घंटे

February 25, 2025

Manisha

Realme Buds Air 7 लॉन्च हो गए हैं।

इन बड्स को 12.4mm titanium-plated dynamic ड्राइवर्स के साथ पेश किया गया है।

इनमें 52dB तक की ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) मिलती है। इसमें 6 माइक सिस्टम दिया गया है।

बड्स में Bluetooth 5.4 सपोर्ट मौजूद है।

साथ ही यह डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं।

पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है।

बिना ANC के ये बड्स 52 घंटे तक चलते हैं।

कंपनी ने इन्हें चीन में CNY 299 (लगभग 3,600 रुपये) में लॉन्च किया है।

Thanks For Reading!

आ गया सस्ता ट्रैकर, नहीं गुम होने देगा आपका सामान

अगली वेब स्टोरी देखें.