Realme Buds Air 5 सीरीज लॉन्च, मिलेंगे धाकड़ फीचर

August 23, 2023

Ajay Verma

ड्राइवर

बेहतर साउंड के लिए रियलमी बड्स एयर 5 में 12.4mm के ड्राइवर मिलते हैं, जबकि प्रो मॉडल में 11mm का बास ड्राइवर दिया गा है।

लो लेटेंसी

रियलमी बड्स एयर 5 और एयर 5 प्रो में क्रमश: 45ms सुपर लो लेटेंसी और 40ms लेटेंसी दिया गया है।

कनेक्टिविटी

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए रियलमी बड्स एयर 5 और बड्स एयर 5 प्रो में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इन दोनों में डुअल कनेक्शन 2.0 का भी सपोर्ट मिलता है।

Spatial ऑडियो सपोर्ट

रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में 360-डिग्री spatial audio सपोर्ट दिया गया है, हालांकि Buds Air 5 में यह सुविधा नहीं मिलती है।

टच कंट्रोल

कंपनी ने दोनों ईयरबड्स में टच कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है।

नॉइस कैंसिलेशन

रियलमी बड्स एयर 5 और बड्स एयर 5 प्रो में IPX5 रेटिंग मिलती है।

आईपीएक्स रेटिंग

रियलमी बड्स एयर 5 और बड्स एयर 5 प्रो में IPX5 रेटिंग मिलती है। साथ ही, इस प्रो मॉडल में प्रोफेशनल साउंड ग्रेड का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी

कंपनी के मुताबिक, रियलमी बड्स एयर 5 की बैटरी फुल चार्ज में 7 घंटे चलती है। वहीं, रियलमी बड्स एयर 5 प्रो की बैटरी से 10 घंटे का बैकअप चलता है।

कीमत

realme Buds Air 5 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। इसकी सेल 26 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट 4,499 रुपये में मिलेगा। इसे 29 अगस्त से खरीदा जा सकेगा।

उपलब्धता

रियलमी के नए ईयरबड्स ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट होंगे।

Thanks For Reading!

108MP कैमरा के आ गया सस्ता रियलमी फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.