कोका-कोला एडिशन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.76 प्रतिशत है।
जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए नए एडिशन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
यह हैंडसेट 108MP मेन लेंस और 2MP पोट्रेट सेंसर के साथ आता है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है।
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इस फोन का वजन 190 ग्राम है और इसकी हाइट 163.7mm है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन केवल 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
रियलमी 10 प्रो के कोका-कोला एडिशन की सेल 14 फरवरी से शुरू होगी और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।