Meta लाया रे-बैन स्मार्ट ग्लास, खूबियां कर देंगी हैरान

September 28, 2023

Manisha

Meta Connect 2023 इवेंट के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया है।

Ray-Ban Meta Smart Glasses इन्हीं में से एक मेटा का जबरदस्त प्रोडक्ट है।

Ray-Ban मेटा स्मार्ट ग्लास में कंपनी ने 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया है।

इसमें 50 प्रतिशत ज्यादा बेहतर 2X Bass ऑडिया मिलती है।

साथ ही यह Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 पर काम करता है।

पानी से बचाव के लिए इनमें IPX4 रेटिंग दी गई है।

चार्जिंग केस के साथ स्मार्ट ग्लास 36 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

इस स्मार्ट ग्लास की कीमत $299 (लगभग 24,905 रुपये) है।

Thanks For Reading!

लॉन्च से पहले सामने आए OnePlus Pad GO के सभी फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.