बेहतर साउंड के लिए Q Click Blues 1 ईयरबड्स में 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं।
बाहरी आवाज को रोकने के लिए Q Click Blues 1 ईयरबड्स में ENC का सपोर्ट दिया गया है।
नए ईयरबड्स में टच कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट मिलता है।
शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए 40ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड मिलता है।
कंपनी के अनुसार, क्यू क्लिक के ईयरबड्स की बैटरी फुल चार्ज में 40 घंटे चलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है।
Q Click Blues 1 ईयरबड्स को IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
यह ईयरबड्स केवल ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं।
Q Click Blues 1 की कीमत 1,299 रुपये तय की गई है।
इस ईयरबड्स को अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।