POCO भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम POCO X4 Pro होगा। इस हैंडसेट को लेकर कंपनी ने टीजर भी शेयर किए हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, अब कंपनी POCO F5 Pro को तैयार कर रहा है।
POCO F5 Pro को सर्टिफिकेशन साइट Federal Communications Commission (FCC) पर लिस्टेड किया है और यह प्रोसेस लॉन्चिंग से पहले फॉलो करना होता है। डाटाबेस में 23013PC75G नंबर देखा है। G का मतलब ग्लोबल वेरिएंट से है।
POCO F5 Pro को इससे पहले IMEI database में देखा जा चुका है। POCO F सीरीज में आखिर प्रो वेरिएंट POCO F2 Pro को लॉन्च किया था।
POCO F5 Pro को लेकर रिपोर्ट में दावा किया है कि इसमें 8GB + 128GB और 12GB + 256GB मॉडल मिलेंगे। यह एक 5G Smartphone होगा।
POCO F5 Pro को लेकर जनवरी में भी जानकारी सामने आ चुकी है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा।
एक रिपोर्ट में बताया कि POCO F5 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K60 का रिब्रांडेड वर्जन होगा।
POCO F5 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। सभी फोटो को सांकेतिक तौर पर इस्तेमाल किया है।