iQOO Neo 7 5G से लेकर OPPO Find N2 Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए ये फोन

February 19, 2023

Manisha

Vivo Y56 5G

Vivo Y56 5G फोन 17 फरवरी को लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, 64MP कैमरे, 4500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

iQOO Neo 7 5G

iQOO Neo 7 5G फोन 16 फरवरी को लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 64MP कैमरे, 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Vivo Y100

Vivo Y100 फोन भी 16 फरवरी को ही भारत में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, 64MP कैमरे, 4500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

TECNO POP 7 Pro

TECNO POP 7 Pro फोन को भी 16 फरवरी को लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 6,799 रुपये है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर, 12MP कैम और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Nokia X30 5G

Nokia X30 5G स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारत में लॉन्च हुआ है। यह कंपनी का इको फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है। इसकी कीमत 48,999 रुपये है।

OPPO Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip फोन चीन के बाद 15 फरवरी को लॉन्च हुआ। हालांकि, यह फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग थी। अभी इसका भारत लॉन्च होना बाकी है। ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत £849 (लगभग 84,350 रुपये) है।

OPPO Find N2 Flip फीचर्स

फोन में 6.8-इंच फुल HD+ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 3.26 इंच का रियर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है।

Thanks For Reading!

दमदार कैमरा फीचर्स और स्ट्रांग हार्डवेयर के साथ आ रहा Xiaomi 13 Pro

अगली वेब स्टोरी देखें.