फोन कंपनी नहीं ले पाएंगी आपका डेटा, फोन में बस कर दें ये सेटिंग्स

June 20, 2023

Manisha

फोन कंपनियां

Realme, OnePlus और Oppo जैसी कंपनियों को लेकर हाल ही में जानकारी मिली है कि यह कंपनियां यूजर्स के डेटा को चुरा रही हैं।

फीचर

दरअसल, इन कंपनियों के स्मार्टफोन में "Enhanced intelligent service" नाम का एक फीचर होता है।

डेटा

यह फीचर डेटा कलेक्ट करके यूजर एक्सपीरियंर को इम्प्रूव्ड करता है और आपके फोन को ऑप्टिमाइज करने का काम करता है।

फीचर रहता है ऑन

यह फीचर डिफॉल्ट रूप से सभी स्मार्टफोन्स में ऑन रहता है। कहा जा रहा है कि इस फीचर के ऑन होने पर कंपनियां यूजर्स के SMS, कॉल लॉग्स और अन्य डेटा को एक्सेस कर सकती हैं।

न लें टेंशन

अगर यह सभी खबर सुनकर आप भी घबरा गए हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

सेटिंग

आप एक आसान-सी सेटिंग करके इस फीचर को फोन में डिसेबल कर सकते हैं।

पहला स्टेप

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।

दूसरा स्टेप

सेटिंग्स में जाकर Additional Settings पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप

इसके बाद System Services पर टैप करें।

चौथा स्टेप

यहां आपको Enhanced System Services का ऑप्शन दिखेगा, जिसे आप टॉगल ऑफ करके डिसेबल कर सकते हैं। इसके बाद फोन को रिस्टार्ट कर दें। अब आपके फोन निर्माता कंपनियां आपके फोन का डेटा कलेक्ट नहीं कर सकेंगी।

Thanks For Reading!

घर बैठे फ्री में ऐसे ऑर्डर करें Jio सिम, जानें तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.