आ गए सिंगल चार्ज पर 18 घंटे चलने वाले Philips बड्स, जानें दाम
Philips TAT1209 TWS भारत में लॉन्च हो गए हैं।
इन बड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।
पानी से बचाव के लिए इनमें IPX4 रेटिंग मिलती है।
कंपनी का दावा है कि बड्स सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक की बैटरी प्रोवाइड करते हैं।
ये TWS कंफर्टेबल फिट व टच कंट्रोल के साथ आते हैं।
बड्स के साथ पॉकेट साइज चार्जिंग केस मिलता है।
Philips TAT1209 TWS की कीमत 2,999 रुपये है।
इनमें पिंक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन आते हैं।
Thanks For Reading!
आ गई सस्ती स्मार्टवॉच, मिलेगा नेविगेशन का सपोर्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.