स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आयताकार डायल मिल रहा है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 320×385 और पीक ब्राइटनेस 600nits है।
स्मार्टवॉच Realtek चिपसेट के साथ वन-टाइम ब्लूटूथ कनेक्ट देता है। यह Bluetooth version 5 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह नया स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें AI वॉयस असिस्टेंट फीचर भी मिलता है।
यह 230mAh बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल यूज में 5 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। BT कॉलिंग के साथ स्मार्टवॉच तीन दिन तक चल सकता है।
स्मार्टवॉच कई हेल्थ फीचर ब्लड प्रेसर, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटक कर सकता है। इसके अलावा, यह स्टेप पेडोमीटर, सेडेंटरी अलर्ट मॉनिटर और फीमेल हेल्थ सुइट भी ऑफर करता है।
यह कॉल, एसएमएस, ई-मेल, व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया की नोटिफिकेशन भी देगा। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और क्लाउड-आधारित वॉच फेस हैं।
स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन Jet Black, Ocean Blue, Ivory Gold और Forest Green में लाया गया है। इसे Flipkart और Pebblecart.com से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।