Oukitel TRT7 Titan 5G में 10.1 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है।
यह रग्ड टैबलेट MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है।
Oukitel TRT7 Titan 5G टैबलेट में 12GB RAM दिया गया है।
टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज 256GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढाया जा सकता है।
टैब मे में 48MP का प्राइमरी, 20MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है।
इस टैब की सबसे बड़ी खूबी इसकी 32,000mAh की दमदार बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडबाय पर 180 दिन तक यूसेज देगा।
इस टैब के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
इस टैब की कीमत $311.49 (लगभग 25,890 रुपये) है।
यह टैब MIL-STD-810G और IP68/IP69K सर्टिफाइड है, जो कि इसे धूल, पानी और एक्स्ट्रीम तापमान में सुरक्षित रखते हैं।
यह पहला 5G टैबलेट है। इस टैब में आपको 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी।
इस टैब को Standard Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।