Amazon, Zee5, hotstar और Netflix के ये हैं एंट्री लेवल के प्लान

March 21, 2023

Rohit Kumar

आइए जानते हैं सस्ते प्लान

आज कुछ सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एंट्री लेवल पर मौजूद हैं। इसमें Amazo Prime Video, Zee5, Hotstar और Netflix के प्लान हैं।

Zee5 का सब्सक्रिप्शन प्लान

Zee5 का मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 399 रुपये का है, जो पूरे एक साल तक चलेगा। इसके अलावा 599 रुपये का प्लान है, जो SmartTV आदि को सपोर्ट करेगा।

Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान

डिज्नी प्लस हॉटस्टार का शुरुआती मंथली प्लान 299 रुपये का है, जो प्रीमियम कैटेगरी का है। इसके अलावा 899 रुपये का एनुअल प्लान सुपर प्लान है।

Amazon prime Video

प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान का प्लान 179 रुपये का है, जो एक साल तक चलेगा। इसमें 1499 रुपये का एनुअल प्लान है। वहीं, Prime Video Mobile Edition एनुअल एडिशन के लिए 599 रुपये खर्च करने होंगे।

Netflix का सब्सक्रिप्शन प्लान

नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है, जो मोबाइल वर्जन की है और यह एक महीने के लिए है।

NetflixNetflix का बेसिक प्लान

बेसिक प्लान 199 रुपये मंथली आता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड 499 रुपये/मंथली और 649 रुपये मंथली का प्लान है।

रिचार्ज और ओटीटी

स्मार्टफोन के रिचार्ज कराने पर OTT का आनंद उठाने वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी होने लगी है। अब अधिकतर रिचार्ज प्लान में मुफ्त में ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

Thanks For Reading!

YouTube पर Incognito Mode में कैसे देखें वीडियो? जानें तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.