सेहत का ध्यान रखने आ गई Oppo की धांसू वॉच, देखें लुक
Oppo Watch 4 Pro में 1.91 इंच का कर्व्ड LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
यह वॉच Qualcomm Snapdragon W5 प्रोसेसर से लैस है।
वॉच में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है।
वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर व ब्लड-ऑक्सिजन मॉनिटर जैसे सेंसर मौजूद हैं।
यह वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की यूसेज देती है।
हैवी यूज के साथ सिंगल चार्ज पर इसका इस्तेमाल 5 दिन किया जा सकता है।
वॉच फुल चार्ज होने पर 65 मिनट लगते हैं।
इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
वॉच की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,082 रुपये) है।
Thanks For Reading!
Oppo Find N3 Flip हुआ लॉन्च, जानें 10 खास फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.