OPPO Reno 8T 5G को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। लॉन्चिंग से पहले ही इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आ गया है। यह 4G और 5G वर्जन में दस्तक दे सकता है।
यह मोबाइल भारतीय मोबाइल बाजार में OPPO F23 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है। यह मोबाइल Snapdragon चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा, पंच होल सेल्फी कटआउट और कर्व डिस्प्ले दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो Reno 8T को भारत में OPPO F23 5G नाम से लॉन्च करेगा। ओप्पो के इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
ओप्पो के इस मोबाइल में फ्रंट पर पंच होल कटआउट और कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। राइड साइड पर वॉल्यूम रॉकर मिलेंगे। इसमें 67W fast चार्जिंग मिलेगा
बैक पैनल पर बड़े शेप के कैमरा कटआउट देगी। इसमें ऊपर प्राइमरी कैमरा और नीचे की तरफ सेकेंडरी लेंस हैं, जिसमें LED Flash लाइट भी है।
इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया जा सकता है। यह एक प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन हो सकता है, जिसका मुकाबला रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ होगा।
इस मोबाइल को लेकर अभी और जानकारी सामने आएगी। नोट इसमें सभी फोटो सांकेतिक है और ऑफिशियल वेबसाइट ओप्पो से ली हैं। इसमें एक टिप्सटर की फोटो है।