खबरों के अनुसार, फोन को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले टिप्स्टर Paras Guglani ने नई लाइव फोटो शेयर की हैं।
लीक फोटो से पता चला है कि सेल्फी के लिए स्क्रीन के लेफ्ट साइड में पंच होल मिलेगा। फोन के तीनों साइड सिमिट्रिकल बैजल मिलेंगे।
इमेज में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। ग्लोबल मार्केट में फोन को MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।
स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर रन करता है। इसमें 8GB RAM के साथ 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलेगा। डिवाइस 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
फोन में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz होगा।
इमेज में यह भी कन्फर्म हुआ है कि फोन में 108MP मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलेगा। डिवाइस 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा।
डिवाइस में 33W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।