आ गया दमदार Oppo फोन, तस्वीरों में देखें स्टाइलिश लुक

November 23, 2023

Manisha

Oppo Reno 11 Pro में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।

ओप्पो फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP, 8MP और 32MP बैक कैमरा मिलता है।

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Oppo Reno 11 Pro के 12GB + 256GB की कीमत CNY 3499 (लगभग 41,564 रुपये) है।

इसमें Obsidian Black, Turquoise Green और Moonstone कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।

Thanks For Reading!

इन सस्ते फोन में मिलेगा IPhone वाला डायनैमिक आईलैंड फीचर

अगली वेब स्टोरी देखें.