आ रहा OPPO का नया स्मार्टफोन, 16GB RAM और दमदार प्रोसेसर से होगा लैस!

OPPO Reno 10 Pro+ पिछले कई दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस ही बीच अगामी फोन को गीकबेंच पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर का पता चला है। आइए जानते हैं।

Processor

माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग OPPO Reno 10 Pro+ में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी जा सकती है।

Source: Techlusive

RAM

ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस का मॉडल नंबर PHU110 है और इसमें 16GB रैम मिल सकती है। यह जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग से मिली है।

Source: Techlusive

Software

OPPO Reno 10 Pro+ लेटेस्ट Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, इस फोन को साइट पर सिंगल कोर में 1271 और मल्टी कोर में 3930 प्वाइंट मिले हैं।

Source: Techlusive

Display

पिछली लीक्स की मानें, तो ओप्पो के अगामी स्मार्टफोन में 6.74 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 64MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Source: Techlusive

Battery

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Reno 10 Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग वाली 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Source: Techlusive

Expected Price

ओप्पो ने अभी तक Reno 10 Pro+ की लॉन्चिंग या कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि इसकी कीमत 60 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Source: Techlusive

Launch Details

OPPO Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने यानी जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Source: Techlusive

Thanks For Reading!

Poco F5 Pro 5G तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.