Oneplus और OPPO ला रहे हैं नए टैबलेट, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां

January 31, 2023

Rohit Kumar

फरवरी में है कई लॉन्चिंग

फरवरी महीने में कई कंपनियां लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन करने जा रही हैं। इनमें वनप्लस और ओप्पो ब्रांड के भी नाम शामिल हैं।

OPPO Pad फरवरी में होगा लॉन्च

ओप्पो जहां अपना 6 फरवरी को OPPO Pad लॉन्च करेगा, वहीं OnePlus 7 फरवरी को अपना OnePlus Pad लॉन्च करेगा।

सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

OPPO Pad को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट Bluetooth SIG authority पर स्पॉट किया है।

मिलेगा लेटेस्ट ब्लूटूथ

ओप्पो पैड का मॉडल नंबर OPD2201 है। इस मोबाइल में ColorOS 13.1 बेस्ड एंड्रॉयड और Bluetooth 5.3 मिलेगा।

OnePlus Pad का डिजाइन

OnePlus Pad का डिजाइन ऑफिशियल पेश कर दिया है। इसमें बैक पैनल पर सिंगल कैमरा लेंस मिलेगा।

OnePlus Pad का डिस्प्ले

OnePlus Pad में 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें बेहतर रिफ्रेश रेट्स और इसे L1 का सर्टिफिकेशन भी मिला है।

आ चुका है 5G टैबलेट

रियलमी और शाओमी पहले ही 5G इनेबल टैबलेट को लॉन्च कर चुकी हैं।

Thanks For Reading!

Samsung Galaxy Book 3 कल होगा लॉन्च, लीक हुए सभी फीचर्स और डिजाइन

अगली वेब स्टोरी देखें.