Oppo का सस्ता टैब 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें दाम
November 23, 2023
Manisha
Oppo Pad Air 2 में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है।
टैब Android 13 बेस्ड ColorOS 13.2 पर काम करता है।
इसमें 8MP का बैक और सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
टैब की बैटरी 8,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इसमें Space Gray और Streamer Silver दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Oppo Pad Air 2 की कीमत CNY1,299 (लगभग 15,430 रुपये) है।
Thanks For Reading!
आ गया दमदार Oppo फोन, तस्वीरों में देखें स्टाइलिश लुक
अगली वेब स्टोरी देखें.