9510mAh जंबो बैटरी के साथ OPPO का नया टैब लॉन्च, जानें दाम

November 25, 2024

Manisha

Oppo Pad 3 में 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

यह टैब MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है।

इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

टैब में 8MP का रियर व 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टैब की बैटरी 9510mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OPPO Pad 3 को चीन में लॉन्च किया गया है।

इसकी शुरुआती कीमत 2099 yuan (लगभग 24,400 रुपये) है।

टैब में Track Bright Silver, Sunset Purple और Night Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Thanks For Reading!

यूनीक डिजाइन वाले ईयरबड्स लॉन्च, 50 घंटे चलेगी बैटरी

अगली वेब स्टोरी देखें.