9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आ रहा OPPO का धाकड़ टैबलेट!

March 16, 2023

Ajay Verma

Display

टिप्सटर के अनुसार, ओप्पो पैड 2 टैबलेट में 11.61 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2800 × 2000 पिक्सल होगा। इसको HDR 10+ और dolby vision का सपोर्ट मिलेगा।

Processor

बेहतर वर्किंग के लिए टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा टैबलेट में Android 13 का सपोर्ट मिलेगा।

Camera

शानदार फोटोग्राफी के लिए OPPO Pad 2 में 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Battery

ओप्पो पैड 2 टैबलेट 9510mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Ram And Storage

टिप्सटर के मुताबिक, अपकमिंग टैबलेट में LPDDR5 RAM के साथ UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। इसका वजन 552 ग्राम होगा।

Expected price

हालियां मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि OPPO Pad 2 की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Launch date

कंपनी के मुताबिक, ओप्पो पैड 2 टैबलेट 21 मार्च को लॉन्च होने वाला है।

Thanks For Reading!

Samsung, OnePlus, Xiaomi के धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत 40000 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.