लॉन्च से पहले सामने आया OPPO Find N3, देखें फर्स्ट लुक

October 19, 2023

Ajay Verma

Oppo Find N3 लॉन्च होने को तैयार है।

इस ही बीच टिप्स्टर ईवान ब्लास ने कई फोटो शेयर की हैं, जिनमें फाइंड एन3 को देखा जा सकता है।

लीक्स की मानें, तो फाइंड एन3 की कवर स्क्रीन 6.3 इंच है। ओपन होने पर इसके डिस्प्ले का साइज 7.8 इंच हो जाता है।

ओप्पो फाइंड एन 3 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा।

ओप्पो का यह फोल्डेबल फोन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस होगा।

फोल्डेबल फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

फोन 4,805mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Oppo Find N3 की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Thanks For Reading!

100 घंटे लगातार सुन सकेंगे गानें, आ गए कमाल TWS बड्स

अगली वेब स्टोरी देखें.