Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च, 1 बार में 2 डिवाइस में होंगे कनेक्ट

August 11, 2025

Manisha

Oppo Enco Buds 3 Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं।

इन बड्स में 12.4mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने बड्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी प्रोवाइड की है।

इसमें Google Fast Pairing सपोर्ट मिलता है।

पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग मिलती है।

गेमर्स के लिए इसमें low-latency मोड दिया गया है।

प्रत्येक बड्स के साथ 58mAh बैटरी मिलती है, वहीं केस 560mAh बैटरी के साथ आता है।

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत 1,799 रुपये है, जिनकी सेल 27 अगस्त से शुरू होगी।

Thanks For Reading!

आ गया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला ईयरफोन, कीमत 1300 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.