Oppo Enco Air 3 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

July 10, 2023

Manisha

Oppo Enco Air 3 Pro

Oppo Enco Air 3 Pro में 12.4mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह 20Hz से 40kHz तक फ्रीक्वैंसी रेंज प्रोवाइड करते हैं।

ANC सपोर्ट

इन बड्स में ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) फीचर दिया गया है, जो कि बाहरी शोर को कम करके आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।

कनेक्टिविटी

यह बड्स 10 मीटर तक की रेंज तक कनेक्टिविटी प्रोवाइड करते हैं।

ब्लूटूथ

इसके अलावा, इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है।

बैटरी

Oppo Enco Air 3 Pro के प्रत्येक बड्स में 43mAh बैटरी मिलती है।

चार्जिंग

चार्जिंग केस में 440mAh तक की बैटरी दी गई है, जिसमें USB Type-C सपोर्ट मिलता है।

फुल चार्ज

कंपनी का दावा है कि यह बड्स 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं।

IP55 रेटिंग

Oppo Enco Air 3 Pro में IP55 रेटिंग दी गई है, जो कि इन्हें डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट बनाती है।

भार

प्रत्येक बड का भार 4.4 ग्राम है। चार्जिंग केस के साथ इनका वजन 47.3 ग्राम है।

कीमत और सेल

Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत 4,999 रुपये है, जिसकी सेल 11 जुलाई से Flipkart पर शुरू होगी।

Thanks For Reading!

BGMI में चिकन डिनर जीतना होगा आसान, अपनाएं ये टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.