ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 6.43 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1,080x2,400 पिक्सल है।
स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है।
यह डिवाइस 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। वहीं, फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने Oppo A78 4G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
ओप्पो ए78 4जी स्मार्टफोन की कीमत IDR 35,99,000 (करीब 20,000 रुपये) तय की गई है।
यह डिवाइस ब्लैक मिस्ट और Sea Green कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
Oppo A78 4G को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। उम्मीद है कि इस मोबाइल को जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा।
बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में OPPO Reno 10 Pro को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है।