1.43 इंच स्क्रीन के साथ OnePlus Watch 2R लॉन्च, जानें दाम

July 16, 2024

Manisha

OnePlus Watch 2R में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

साथ ही यह वॉच Snapdragon W5 प्रोसेसर से लैस है।

वॉच में 2GB RAM व 32GB स्टोरेज मिलती है।

इसमें हार्ट रेज व ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर सेंसर जैसे कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें Aluminum chassis दी गई है

वॉच की बैटरी 500mAh की है, जो कि 7.5W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है।

वॉच की कीमत 17,999 रुपये की है, जिसकी सेल 20 जुलाई से शुरू होगी।

OnePlus watch (1)

Thanks For Reading!

पुरानी दराज बनेगी स्मार्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर से होगी अनलॉक

अगली वेब स्टोरी देखें.