OnePlus Pad में 11.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। वनप्लस के इस टैबलेट का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह Dolby Vision को सपोर्ट करता है।
वनप्लस का यह टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
वनप्लस का यह टैबलेट 9,510mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट को सिंगल चार्ज में 30 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
वनप्लस के इस टैबलेट में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C फीचर दिया गया है।
इस टैबलेट में 13MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
OnePlus Pad दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये है।
बैंक ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जबकि पुराने डिवाइस से एक्सचेंज करने पर 5000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।