VIP मोड के साथ OnePlus Open Apex Edition लॉन्च, देखें First Look

August 07, 2024

Manisha

OnePlus Open Apex Edition भारत में लॉन्च हो गया है।

यह फोन सिक्योरिटी चिप, VIP Mode और 1TB स्टोरेज के साथ आया है।

इसमें कई AI इमेट एडिटिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

फोन के बैक पर प्रीमियम Vegan Leather लाल कलर में पेश किया गया है।

फोन के अन्य फीचर पुराने मॉडल की तरह ही हैं।

कंपनी ने फोन को 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। 1TB मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये है।

फोन की सेल 10 अगस्त से शुरू होगी।

अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 7.82 इंच का प्राइमरी व 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है।

Thanks For Reading!

Vivo लाया शानदार ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.