टिप्सटर के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.5 इंच होगा।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो OIS सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में Mediatek Dimensity 8100 Max या Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह डिवाइस 4500mAh या 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
OnePlus Nord 3 में 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus Nord 3 की कीमत 30 हजार के आसपास रखी जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने अभी तक वनप्लस नॉर्ड 3 की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अगामी फोन को जून में पेश किया जा सकता है।