आ गए OnePlus Buds Pro 3, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 43 घंटे

August 20, 2024

Manisha

OnePlus Buds Pro 3 भारत में लॉन्च हो गए हैं।

इनमें डुअल ड्राइवर सेटअप दिया गया है, जिसमें 11mm woofer और 6mm tweeter मौजूद है।

साथ ही ये बड्स 50dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन प्रोवाइड करेंगे।

नॉन-वनप्लस यूजर्स HeyMelody ऐप के जरिए बड्स में ANC को एडजस्ट कर सकेंगे।

इन बड्स में गेमिंग मोड के लिए 90ms low latency मिलती है।

सिंगल चार्ज पर ये बड्स 43 घंटों तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं।

OnePlus Buds Pro 3 की कीमत 11,999 रुपये है।

इनकी सेल 23 अगस्त से OnePlus और Amazon पर उपलब्ध होगी।

Thanks For Reading!

4G सिम वाली Kids स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेगा 2MP कैमरा

अगली वेब स्टोरी देखें.