OnePlus का बड़ा ऐलान, अब इन स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा सपोर्ट

January 10, 2023

Avanish Upadhyay

OnePlus का ऐलान

OnePlus एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता है और कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अब कुछ स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर देगी।

इन स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा अपडेट

इन स्मार्टफोन की सूची में OnePlus 7, 7 Pro और 7T सीरीज है। OnePlus 7/7T सीरीज के लिए फाइनल अपडेट OxygenOS 12 MP3 build है।

इस साल हुए थे लॉन्च

OnePlus 7 सीरीज को साल 2019 में लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो शामिल हैं। इन फोन में OxygenOS 9 दिया गया था।

वनप्लस 7T सीरीज भी थी शामिल

वनप्लस 7T और 7T Pro को अक्टूबर 2019 में पेश किया जा चुका है, जो OxygenOS 10 पर काम करता है।

वनप्लस के फाइनल वर्जन

वनप्लस ने अब इन स्मार्टफोन के लिए फाइनल वर्जन जारी कर दिया है। OnePlus 7 series के लिए H.32 (GM1911 11.H.32) स्टेबल वर्जन है। वहीं, OnePlus 7T सीरीज के लिए F.18 (HD1901 11.F.18) फाइनल स्टेबल वर्जन है।

तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट

वनप्लस इससे पहले सिर्फ तीन साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और चार के लिए सिक्योरिटी अपडेट देती है।

अब पांच साल के लिए मिलेगा सिक्टोरिटी अपडेट

अब वनप्लस साल 2023 में ऐलान किया है कि फ्लैगशिप मॉडल को चार साल के लिए अपडेट देगी और सिक्योरिटी अपडेट पांच साल तक मिलेगा।

Thanks For Reading!

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा रखें इन बातों का खास ध्यान

अगली वेब स्टोरी देखें.