यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
OnePlus Ace 2 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
टिप्सटर की मानें, तो OnePlus Ace 2 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
कंपनी के मुताबिक, वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन अगले हफ्ते 7 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो OnePlus Ace 2 की कीमत 34,000 से 40,000 रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।