लीक्स के अनुसार, OnePlus 11 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 11 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। इसका मेन लेंस 50MP का होगा। इसमें सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी OnePlus 11 में 4,870mAh की बैटरी दे सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
वनप्लस 11 का वजन 205 ग्राम और 8.5mm थिक हो सकता है।
वनप्लस 11 4 जनवरी के दिन ग्लोबली मार्केट में दस्तक देगा। वहीं, इस स्मार्टफोन को 7 फरवरी के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें तो OnePlus 11 की भारत में कीमत 40 से 50 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।