Nothing ने हाल में अपनी दूसरी जेनरेशन ईयरबड्स Nothing Ear (2) लॉन्च किए हैं। इन्हें ANC, LHDC 5.0 और Hi-Res Audio जैसे फीचर्स के साथ लाया गया है।
Nothing Ear (2) को भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह ईयरबड्स व्हाइट-ब्लैक कलर में आए हैं।
आज दोपहर 12 बजे से इनकी पहली सेल ऑफलाइन स्टोर, Flipkart आदि पर शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर Bank of Baroda, ICICI और Citi बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।
द नथिंग ईयर (2) में हाई-रेस ऑडियो और LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी मिलती है, जो यूजर्स को बेहतरीन साउंड डिटेल देने की ओर फोकस करती है।
इस TWS में कंपनी ने 11.6mm के कस्टम ड्रावर्स दिए हैं। इसके अलावा, यह Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करते हैं।
इसमें एडाप्टिव नॉइज कैंसलेशन मोड मिलता है, जो नथिंग ईयर (2) में यूज किए जा रहे वातावरण के आधार पर शोर में कमी के लेवल को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है।
कंपनी का दावा है कि ANC ऑफ होने पर यह सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक का म्यूजिक प्लबैक ऑफर करते हैं। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।