इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नहीं है नॉच, जानें कैसे काम करता है फ्रंट कैमरा

March 07, 2023

Rohit Kumar

क्यों दिया जाता है नॉच

अधिकतर स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल, नॉच या कटआउट का इस्तेमाल किया जाता है। Nubia Z50 Ultra में नॉच कटआउट नहीं है।

कैसे लेते हैं सेल्फी और वीडियो कॉल

सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें कस्टम 16MP का OmniVision OV16E1Q अंडर डिस्प्ले कैमरा फिट है।

रियर कैमरा सेटअप

Nubia Z50 Ultra में बैक पैनल पर 64 Megapixel डुअल कैमरा सेटअप है। 5000mAh की बैटरी है, जो 80W के चार्जर के साथ आती है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसमें 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें कोई नॉच या पंच होल कटआउट नहीं दिया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है।

Nubia Z50 Ultra की रैम और प्रोसेसर

दमदार स्पीड के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 16 GB की LPDDR5x RAM और 1 TB की UFS 4.0 स्टोरेज दी है।

फोन को हीटिंग से बचाता है

स्मार्टफोन के टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए 4212mm2 लार्ज वेपोर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

Nubia Z50 Ultra की कीमत

Nubia Z50 Ultra को चीन में चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। शुरुआती वेरिएंट की कीमत करीब 47,211 रुपये है, जिसमें 8 GB RAM + 256 GB storage मिलेगी।

Thanks For Reading!

इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Acer Swift Go 14, जानें कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.