अधिकतर स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल, नॉच या कटआउट का इस्तेमाल किया जाता है। Nubia Z50 Ultra में नॉच कटआउट नहीं है।
सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें कस्टम 16MP का OmniVision OV16E1Q अंडर डिस्प्ले कैमरा फिट है।
Nubia Z50 Ultra में बैक पैनल पर 64 Megapixel डुअल कैमरा सेटअप है। 5000mAh की बैटरी है, जो 80W के चार्जर के साथ आती है।
इसमें 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें कोई नॉच या पंच होल कटआउट नहीं दिया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है।
दमदार स्पीड के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 16 GB की LPDDR5x RAM और 1 TB की UFS 4.0 स्टोरेज दी है।
स्मार्टफोन के टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए 4212mm2 लार्ज वेपोर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।
Nubia Z50 Ultra को चीन में चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। शुरुआती वेरिएंट की कीमत करीब 47,211 रुपये है, जिसमें 8 GB RAM + 256 GB storage मिलेगी।