नोकिया का कमाल, फीचर फोन में चलेगा YouTube Short

December 14, 2023

Harshit Harsh

नोकिया ने इस साल दो फीचर फोन 110 4G और 106 4G लॉन्च किए हैं।

ये दोनों स्मार्टफोन UPI 123PAY सपोर्ट के साथ आते हैं।

इन दोनों स्मार्टफोन के लिए नोकिया ने नया अपडेट जारी किया है।

अब इन दोनों फीचर फोन में YouTube Shorts चलेगा।

इसके अलावा इन दोनों फोन में गूगल क्लाउड का भी सपोर्ट मिलेगा।

HMD Global ने दावा किया है कि इसके अलावा कई अन्य ऐप्स का भी सपोर्ट मिलेगा।

यूजर्स को इसमें 7 अन्य ऐप्स एक्सेस कर सकेंगे, जिनमें गेमिंग और इंफोटेनमेंट ऐप्स शामिल हैं।

यही नहीं, इन दोनों फोन में अब यूजर्स को क्रिकेट और वेदर अपडेट भी मिलेंगे।

Thanks For Reading!

सस्ते हेडफोन हुए लॉन्च, 24 घंटे चलेगी बैटरी

अगली वेब स्टोरी देखें.