Noise ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच, कीमत 3000 रुपये से कम

June 08, 2023

Mona Dixit

NoiseFit Vortex

स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है।

डिस्प्ले

इस वॉच में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल मिल रहा है।

बैटरी

इसे सिंगल चार्ज करने पर एक हफ्ते तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

कॉलिंग फीचर

NoiseFit Vortex स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है। यूजर इसे कर भी सकता है और उठा भी सकता है।

इस ऐप से करें कनेक्ट

स्मार्टवॉच यूजर NoiseFit ऐप के जरिए हेल्थ इनसाइट्स और एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं।

जानकारी

स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट के लिए IP68 रेटेड है। इसमें Bluetooth 5.3 दिया गया है।

अन्य फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में महिला हेल्थ ट्रैकर, स्ट्रेस मेनेजमेंट और वन-स्टेप पेयरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

फिजिकल बटन

इसमें दो फिजिकल बटन दिए गए हैं। इसके अलावा, यह 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आता है।

हेल्थ फीचर

इसमें रनिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्पील मॉनिटरिंग जैसे कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और सेल डिटेल

इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसकी सेल 12 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

Game Of Thrones पहुंचा वाराणसी, AI ने बनाई कमाल तस्वीरें

अगली वेब स्टोरी देखें.