न्वाइज की नई स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। इसमें 150 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं।
कंपनी ने न्वाइजफिट हालो स्मार्टवॉच में यूजर की सुविधा के लिए हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी है। साथ ही, इसमें स्लीप व स्टेप ट्रैकर भी मिलता है।
नई स्मार्टवॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है, जिसके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है।
NoiseFit Halo स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में पूरे 7 दिन चलती है।
स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले तक दिया गया है।
न्वाइज ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी है।
NoiseFit Halo विंटेज लेदर ब्राउन, जेट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, स्टेटमेंट ब्लैक, फायररी ऑरेंज और क्लासिक लेदर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी सेल अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 फरवरी से शुरू होगी।