आ गई प्रीमियम स्मार्टवॉच, 10 दिन चलेगी बैटरी
April 09, 2024
Ajay Verma
NoiseFit Active 2 भारत में लॉन्च हो गई है।
इस स्मार्टवॉच में 1.46 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें क्राउन बटन भी लगा है।
नई वॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर मौजूद है। इसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है।
NoiseFit Active 2 में फीमेल ट्रैकर, SpO2 और हार्ट रेट ट्रैकर दिया गया है।
एक्टिव 2 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं।
NoiseFit Active 2 में वेदर अपडेट, कैमरा और टाइमर जैसे फीचर दिए गए हैं।
Noise की नई स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलती है।
इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Thanks For Reading!
5MP कैमरे वाली Kids स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
अगली वेब स्टोरी देखें.